विकास कुमार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल रही है। इस मूवी को पहले दिन ही शानदार 24 करोड़ 60 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी। इसके बाद फिल्म के दूसरे दिन की कमाई पर हर किसी की नजर टिक गई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर देशभक्ति से भरी इस फिल्म को मेकर्स ने 26 जनवरी के खास मौके पर रिलीज किया था। पुलवामा अटैक की कहानी पर केंद्रित इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। इसके बाद फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर भी हर किसी की नजर टिक गई। अब सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई हासिल की है।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी उछाल देखा गया है। इसकी बड़ी वजह फिल्म को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स है और इसके बाद दूसरे दिन नेशनल हॉलीडे के चलते थियेटर्स में अच्छा फुटफॉल बताया जा रहा है। इसकी वजह से फिल्म की कमाई में दूसरे दिन तेज बढ़त देखी गई। एक रिपोर्ट की मानें तो मूवी ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की है,जिसके बाद ये मूवी दूसरे दिन ही 60 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई अपने नाम कर ले जाएगी।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी ‘फाइटर‘ को मेकर्स ने देशभर में पूरे 42 सौ 50 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 2डी, 3डी वर्जन्स में रिलीज किया गया था,जहां फिल्म को देखने दर्शकों की अच्छी भीड़ जमा हुई। दूसरे दिन इस फिल्म ने करीब 43 फीसदी की ऑक्यूपेंसी दर सिनेमाघरों में दर्ज करवाई,जो एक शानदार आंकड़ा हैं।