वैसे तो मेहंदी अब हर सीजन में लगाई जाती है लेकिन शादियों के सीजन में इसका चलन और बढ़ जाता है। महिलाएं बाकियों से अलग दिखने के लिए कुछ नए डिजाइंस को ढूंढकर लगाती है। ताकि शादियों में किसी से मैच न कर जाए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। कुछ ट्रेंडी डिजाइंस जो तुरंत बन जाती है।