विकास कुमार
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इसमें एक फिल्म ‘जवान’ भी शामिल थी। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एटली कुमार ने कई बार कहा है कि वह शाहरुख खान के बड़े फैन रहे हैं और हमेशा से उनके साथ फिल्म बनाना चाहते थे। एटली कुमार ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ फिर काम करने की इच्छा जताई है। आइए जानते हैं कि डायरेक्टर एटली कुमार ने क्या कहा है
एटली कुमार ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि मुझे उनकी सभी फिल्में अच्छी लगती हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस ये काफी लंबी लिस्ट है। मेरे ये लिए वह दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का चेहरा हैं। शाहरुख के साथ काम करना एक सपना था। सौभाग्य से मुझे अपनी पांचवीं फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला। भगवान की कृपा रही है और मुझे लगता है कि मैंने इसके साथ न्याय किया है।
एटली कुमार ने कहा कि वे शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ दोबारा काम करूंगा। मैं जवान से भी अच्छा सब्जेक्ट लेकर आऊंगा और उनके पास जरूर जाऊंगा। अगर शाहरुख को पसंद आया तो जरूर ऐसा होगा कि हम दोनों फिर से साथ काम करेंगे। मुझे पता है कि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं,मैंने अपनी जिंदगी में उनके जैसा अच्छा इंसान नहीं देखा,धन्यवाद शाहरुख सर। मैं एक बार फिर आपके पास आऊंगा जब जवान से भी बड़ा कुछ क्रैक कर लूंगा। मैं बिल्कुल आपके पास आऊंगा।
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सितंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करते हुए भारत में छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में विजय सेतुपति, नयनतारा जैसे साउथ बड़े कलाकार नजर आए थे।
