Akshay Tritiy: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ‘अक्षय तृतीया’ का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी के साथ कुबेर महाराज की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है। विधिनुसार मां देवी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसमें गजकेसरी राजयोग का नाम भी शामिल है। ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने से जीवन में खुशियां आती है और व्यक्ति के धन में भी वृद्धि होती है। बता दें, अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इसका अर्थ है कि इस दिन आप बिना मुहूर्त विचार के कोई भी शुभ मांगलिक कार्य कर सकते हैं।
इस मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और मेहंदी भी लगाती हैं। अगर आप भी इस खास दिन के लिए मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन लेकर आये हैं। जिन्हें आप अपने हाथों पर आसानी से लगा सकती हैं।