विकास कुमार
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता था। ऐश्वर्या राय ने लंबे समय तक बॉलीवुड पर क्वीन की तरह राज किया है। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की काफी वेल नोन एक्ट्रेस में से एक हैं। ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग के दम पर 10 से अधिक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। ऐश्वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’और‘देवदास’सहित कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है। आखिरी बार एक्ट्रेस पोन्नियिन सेलवन -2 में नजर आई थीं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने करोड़ों रूपये चार्ज किए थे। भले ही ऐश्वर्या इतनी अब ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, लेकिन कमाई के मामले में वे आज भी किसी से पीछे नहीं है। एश्वर्या की संपत्ति की बात करें तो उनका नेटवर्थ सात सौ 76 करोड़ रुपए है। ऐश्वर्या एक फिल्म करने के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सालाना करोड़ों की कमाई करती हैं। ऐश्वर्या कि सालाना कमाई लगभग 15 करोड़ रुपए हैं।आइये आज जानते हैं ऐश्वर्या के पास है कितनी दौलत है।
लिस्ट की शुरुआत होती है दुबई के सेंचुरी फॉल में आलीशान विला से, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। यह प्रॉपर्टी शहर के बीच में है और जब इसे खरीदा गया था तब से लेकर अब तक इसकी कीमत तीन गुना हो चुकी है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक भव्य अपार्टमेंट है ,जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। इस आलीशान अपार्टमेंट में 5 विशाल बेडरूम हैं और यह फ्रेंच विडोंज से सजा है। हालांकि, इस अपार्टमेंट में ऐश्वर्या अब रहती नहीं हैं।
ऐश्वर्या राय के पास वैसे तो कई लग्ज़री गाड़ियां हैं, लेकिन उनकी फ़ेवरेट कार बेंटले सीजीटी है,जो दुनिया की शानदार कारों में शामिल है। इस लग्ज़री कार की कीमत 3 करोड़ 65 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक मर्सडीज बेंज एस फाइव हंड्रेड भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ 35 लाख रुपए है। कारों के मामले में ऐश्वर्या के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार है और वो है ऑडी 8 एल।
ज्वेलरी और महंगी साड़ियों की बात करें तो ऐश्वर्या राय के पास इसकी भी कोई कमी नहीं है। ऐश्वर्या की जब अभिषेक से शादी हुई थी तो उन्होंने 75 लाख रुपए की सोना जड़ित साड़ी पहनी थी और उनकी शादी की अंगूठी लगभग 50 लाख रुपए की थी जो कि 53-कैरेट सॉलिटेयर डायमंड की बनी थी। इसके अलावा भी उनके पास कई बेशकीमती ज्वेलरी कलेक्शन है।