अगर आप भी क्रोम ब्राउजर पर ज्यादा वक्त बिताते हैं और ऑनलाइन कई सारे वेब पेज को ओपन करते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप कोई वेब पेज ओपन करते हैं तब वह वेब पेज बहुत देरी से खुलता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,यदि आपने पने क्रोम के सटिंग में एक छोटा सा बदलाव कर लिया।इस छोटे से बदलाव से आपका सारा काम बन जाएगा।
जब आप लैपटॉप और डेस्कटॉप के क्रोम ब्राउजर में कोई पेज खोल रखे हैं और अचानक से पेज की स्पीड स्लो हो जाती है तो ऐसे में आपका ब्राउजिंग अनुभव काफी बुरा हो जाता होगा और आप परेशान हो जाते होंगे। अब आपकी यह परेशानी ही जायेगी छू मंतर। बस आप क्रोम के पेज स्पीड को फास्ट करने के लिए क्रोम ब्राउजर में एक सेटिंग इनेबल कर लें।
आजमाएं ये आसान सा टिप्स
सबसे पहले आप अपने क्रोम के दाई ओर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर टैप करें।
जैसी ही आप सेटिंग में वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके सामने कई सारे और ऑप्शन्स दिखाई देने लगेंगे।
वहां आपको “Performance” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसपर टैप करना है। जैसे ही आप “Performance” पर टैप करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा,उसको स्क्रॉल करके नीचे आना है।नीचे आने पर आपके सामने “Speed” का डैसबोर्ड दिखेगा वहां “Extended preloading” वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है।और इस तरीके से आप अपने वेब पेज की स्पीड सुपरफास्ट बना सकते हैं।