न्यूज डेस्क
विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए 27 अप्रैल को खुलेंगे। टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजमहल में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि-विधान से कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया। जबकि ‘गाडू घड़ा कलश यात्रा’ 12 अप्रैल से शुरू होगी। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। समिति के मुताबिक मंदिर कपाट 27 अप्रैल को सुबह करीब सात बजे खोले जाएंगे।
Uttarakhand | Portals of Shri Badrinath Dham will open on April 27, 2023, says Temple Committee
(file pic) pic.twitter.com/EHQfEiac2P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
भगवान विष्णु को समर्पित है बद्रीनाथ धाम
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार के सदस्यों सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बद्रीनाथ सहित चारधामों के सर्दियों में भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं।
पिछले वर्ष पहुंचे थे रिकॉर्ड श्रद्धालु
विश्वव्यापी महामारी के दो साल बाद चारधाम यात्रा ने पिछले साल वर्ष 2022 में नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। पिछले वर्ष बद्रीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे। केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।