न्यूज डेस्क
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यहां आये दिन हो रही घटनाओं के मामले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले केदारनाथ मंदिर के भीतर गर्भगृह में सोने की परत की जगह तांबा लगाने का मामला सामने आया था, जबकि केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों के साथ घोड़े-खच्चर स्वामियों द्वारा मारपीट का मामला गर्माने के बाद अब एक नया मामला सामने आया है। अब एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के स्वयंभू लिंग पर नोट उड़ा रही है।
बाबा केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में नोट उड़ती महिला की वायरल वीडियो
जब नहीं संभल रही है समिति तो कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते @AjendraAjay pic.twitter.com/RADTY5AUya— Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) June 19, 2023
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में महिला तीर्थयात्री स्वंयभू लिंग के ऊपर नोट उछालती दिख रही है। बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की तहरीर पर सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर हुआ मुकदमा दर्ज।@BKTC_UK @DmRudraprayag @DIGGarhwalRange @uttarakhandcops pic.twitter.com/wUGlbiH7Nd
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) June 19, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी हरकत में आया । बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने डीएम और एसपी को मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो 14-15 दिन पुराना बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि बीकेटीसी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है।
#केदारनाथ धाम की छवि धूमिल करने के लिए एक षडयंत्र के तहत पैदा किया जा रहा है विवाद।
सोशल मीडिया पर भ्रम व दुष्प्रचार करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कानूनी कार्रवाई।#Kedarnath@ANI @PTI_News @ians_india @airnewsalerts @SudarshanNewsTV @aajtak @TimesNow pic.twitter.com/3FdabLIqVX
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) June 18, 2023
बीकेटीसी ने अपने स्तर से गर्भगृह की सीसीटीवी फुटेज देखी है। इसी के आधार पर मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। केदारनाथ के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि गर्भगृह में नोट उडाने की घटना निंदनीय है। जिस दिन उक्त यात्री ने यह कृत्य करने का प्रयास किया, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका था। बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी। वीडियो किसने बनाया इसकी जानकारी नहीं है।