महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।वे आज ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थामेंगे । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाकर शिव सेना में शामिल करेंगे।
मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।
मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की वजह
दरअसल मिलिंद देवड़ा 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई की दक्षिणी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना (यूबीटी) इस सीट पर दावा ठोक रही है। कांग्रेस यह सीट उद्धव ठाकरे गुट वाली शिव सेना (यूबीटी) को देने पर सहमत भी हो गई है। इस बात से मिलान देवड़ा काफी नाराज चल रहे थे। आज वे शिंदे गुट वाला शिव सेना ज्वाइन करने जा रहे हैं। इस बात की भी खबर है कि उन्हें मुंबई की दक्षिणी सीट से ही उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है।
मुंबई दक्षिण सीट से कई बार जीत चुके हैं मिलिंद देवड़ा
मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण सीट का प्रतिनिधि 2014 से पहले तक करते थे।शिव सेना (यूबीटी) द्वारा इस सीट से चुनाव लड़ने की बात मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि अभी सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी को भी दावे नहीं करना चाहिए ।खढ़कर जब शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार )की गठबंधन सहयोगी है,तब अंतिम अमझौते से पहले किसी पार्टी का किसी भी सीट को लेकर दावा करना उचित नहीं है।गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं।मिलिंद देवड़ा ने देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की थी।