न्यूज़ डेस्क
राहुल गाँधी या फिर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक राहुल गाँधी कहाँ से लड़ेंगे चुनाव को लेकर कोई बात तो है लेकिन यूपी में नियुक्त नए कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ऐलान किया है कि राहुल गाँधी अगला लोकसभा चुनाव अमेठी से ही लड़ेंगे और पूरी पार्टी के लोग उनके साथ खड़े रहेंगे। राय ने हालांकि प्रियंका गाँधी के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी वाराणसी चुनाव लड़ सकती है लेकिन यह तब ही संभव होगा जबकि उनकी चाहत होगी। और ऐसा हुआ तो तो हमारा एक -एक कार्यकर्ता उनके लिए अपनी जान लगा देगा। अजय राय के इस बयान के बाद अमेठी की राजनीति भी गर्म हो गई और वाराणसी के कांग्रेसियों में भी कानाफूसी शुरू हो गई है। हालांकि इन सभी बातो को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन 2019 में राहुल गाँधी को झटका देते हुए बीजेपी की स्मृति ईरानी ने बड़ी जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि यूपी का अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड, दो सीटों से चुनाव लड़ा था। अमेठी में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार वोटों से हराया था। वायनाड से राहुल गांधी चुनाव जीते थे।
पूर्व विधायक अजय राय को कांग्रेस हाईकमान ने गुरुवार को यूपी का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने बृजलाल खाबरी की जगह ली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकले खूब लगाई गई थीं। लेकिन अजय राय को उतारा गया था। 2014 के चुनाव में भी अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। लेकिन दोनों चुनावों में करारी हार मिली।
बीते दिनों उद्योगपति और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने संकेत दिए थे कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका योग्य हैं। उन्हें लोकसभा में होना चाहिए। वह संसद में होने की हकदार हैं। उन्होंने आशा जताई थी कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।
अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने वादा किया था कि 13 रुपए प्रति किलो चीनी उपलब्ध करा सकती हैं। अब उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि वह 13 रुपए किलो वाली चीनी कहां है?
