Homeदेशक्या अतीक बंधु की मौत से पर्दा उठाएगा अतीक का सीक्रेट लेटर...

क्या अतीक बंधु की मौत से पर्दा उठाएगा अतीक का सीक्रेट लेटर ?

Published on

न्यूज़ डेस्क
क्या माफिया अतीक अहमद ने मौत से पहले कोई सीक्रेट लेटर लिखा है ? अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके वकील विजय मिश्रा ने खुलासा किया है कि अतीक अहमद की एक सीक्रेट चिठ्ठी बंद लिफाफे में सीजेआई और सीएम योगी के पास भेजी जा रही है। यह चिठ्ठी जल्द पहुँच जाएगी।

वकील विजय मिश्रा ने बताया, ‘‘अतीक अहमद ने कहा था कि यदि उनके साथ कोई दुर्घटना होती है या उनकी हत्या होती है तो बंद लिफाफे में एक चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जाएगी।’’ वकील ने बताया, ‘‘वह चिट्ठी न तो मेरे पास है और न ही मेरे द्वारा भेजी जा रही है।” अतीक अहमद के वकील ने कहा कि वह चिट्ठी कहीं और रखी गई थी और किसी और व्यक्ति द्वारा भेजी जा रही है। इस चिट्ठी में क्या लिखा है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’

ऐडवोकेट मिश्रा ने बताया अतीक अहमद ने कहा था कि यदि ऐसी कोई दुर्घटना होती है या उसकी जान चले जाए , तो उस सीलबंद लिफाफे में पत्र भारत के मुख्य न्यायाधीश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा जाना चाहिए।

वकील विजय मिश्र ने कहा कि 27 मार्च को जब अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज एमपीएमएलए कोर्ट लाया गया था। तभी अशरफ ने कहा था कि एक अफसर ने उसे धमकी दी है कि इस बार तो नहीं मार पाए, लेकिन पंद्रह दिन के भीतर जेल से लाकर तुझे मार देंगे। इसी के बाद अशरफ ने बरेली जेल से पत्र लिखा था।

अधिवक्ता विजय मिश्र ने बताया कि अशरफ ने दो बार कहा था कि बंद लिफाफा तैयार है। उसमें उस अफसर का नाम भी लिखा हुआ है। खुदा न खास्ता मेरी हत्या हुई तो लिफाफा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, सीएम और अन्य अफसरों के पास पहुंचा दिया जाएगा।

अधिवक्ता ने कहा कि साबरमती जेल से निकाले जाने के बाद अतीक अहमद भी लगातार बोल रहे थे कि न्यायालय के कंधे पर बंदूक रख उन्हें मार दिया जाएगा। ऐसे में यह लिफाफा बहुत अहम है। उनका कहना है कि एक से दो दिनों में लिफाफा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य तक पहुंच जाना चाहिए।

बता दें कि शनिवार की रात शाहगंज थानाक्षेत्र में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के भीतर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या उस समय की गई जब अतीक और अशरफ पुलिस हिरासत में मेडिकल जांच के लिए अस्पताल के भीतर दाखिल हो रहे थे।

इससे पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी एक चिट्ठी सामने आई थी, जो उसने उमेश पाल की हत्या के बाद 27 फरवरी को लिखी थी। इस चिट्ठी में शाइस्ता ने अपने पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या की साज़िश की बात लिखी थी। शाइस्ता ने इस लेटर में लिखा था कि पुलिस रिमांड में हत्या की साज़िश रची गई है।

Latest articles

सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी, कुटुंबा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी आज अपने चरम पर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD)...

पुराने फोन का क्या करती हैं स्मार्टफोन कंपनियां! उठ गया सीक्रेट से पर्दा

आज के डिजिटल युग में हर साल नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। बेहतर...

पैरों में दिखने लगें ये लक्षण तो समझ लें ब्लॉक हो रहीं आर्टरीज, तुरंत भागें डॉक्टर के पास

क्या आप जानते हैं कि हार्ट डिजीज की सबसे बड़ी वजहों में से एक...

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा से सीवान तक फिर गूंजा बाहुबल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर पुराने चेहरे और पुरानी कहानियां लौट...

More like this

सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी, कुटुंबा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी आज अपने चरम पर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD)...

पुराने फोन का क्या करती हैं स्मार्टफोन कंपनियां! उठ गया सीक्रेट से पर्दा

आज के डिजिटल युग में हर साल नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। बेहतर...

पैरों में दिखने लगें ये लक्षण तो समझ लें ब्लॉक हो रहीं आर्टरीज, तुरंत भागें डॉक्टर के पास

क्या आप जानते हैं कि हार्ट डिजीज की सबसे बड़ी वजहों में से एक...