न्यूज़ डेस्क
इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक कल से शुरू होने वाली है। यह बैठक गुरुवार और शुक्रवार तक चलेगी और फिर शुक्रवार शाम को एक बड़ा साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा जिसमे सभी पार्टियों के नेता शामिल रहेंगे। उधर आज महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक एनसीपी ,कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के नेता बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा किये और इंडिया की होने वाली बैठक को लेकर तैयारी की। इसके बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने मीडिया को बताया कि
“हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है। बेंगलुरु में हम 26 पार्टियां थे, यहां 28 पार्टियां हो गई हैं।”
वहीं शरद पवार ने कहा- कई राज्यों से इस गठबंधन में शामिल होने के आवेदन आ रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन प्रभावी भूमिका निभाएगा। पवार ने कहा- मायावती ने अभी भी बीजेपी से अपना कम्यूनिकेशन चालू रखा है। जब तक मायावती का रुख पूरी तरह साफ नहीं होगा तब तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा हमारे पास प्रधानमंत्री पद के बहुत उम्मीदवार हैं, लेकिन एनडीए के पास एक के अलावा कौन है।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा- गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। सरकार आगे फ्री गैस भी देगी। ये पब्लिक है, सब जानती है। पूरे महाराष्ट्र में सूखा है। सरकार क्या कर रही है। हां, हमारी विचारधारा अलग है, लेकिन देश की रक्षा करनी है। हमें विकास और आजादी चाहिए। संयोजक के सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा- इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। परसों हम दोबारा मिल रहे हैं। इसके बाद सभी सवालों का जवाब जनता को मिल जाएगा।
इंडिया में शामिल हुई 28 पार्टियां , उद्धव ठाकरे ने कहा इंडिया के पास कई हैं पीएम मैटेरियल !
Published on

