अहमदाबाद के एयर इंडिया क्रैश में एक यात्री के जिंदा बचने की खबर सामने आई है।अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, कि पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है।अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ,
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिंदा बचे 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश ने आपबीती बताई।उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।यह सब बहुत जल्दी हुआ, जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं।मैं डर गया और वहां से भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।
ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ ब्रिटेन वापस जा रहे थे।विश्वाश ने बताया कि वह 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं।उनकी पत्नी और बच्चे भी लंदन में ही रहते हैं।ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह और महारानी कैमिला अहमदाबाद में हुई भयानक घटना से स्तब्ध हैं।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करेगा।न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे ।बोइंग ने एक बयान में कहा कि हमें शुरुआती रिपोर्टों की जानकारी मिली है और हम अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।
गुजरात सरकार ने शवों की पहचान के लिए प्लेन में सवार लोगो के परिजनों से डीएनए (DNA) सैंपल देने की अपील की है। हादसा इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है।