नया साल आने में अब बस 2 दिन बचे हैं और इस मौके पर WhatsApp ने 2026 की शुरुआत कई नए अपडेट्स के साथ कर दी है।कंपनी के मुताबिक न्यू ईयर का दिन सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है, जब लोग दोस्तों और परिवार से बात करने के लिए ढेरों मैसेज और कॉल करते हैं।इसी वजह से इस बार WhatsApp इन बातचीत को ज्यादा मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने की तैयारी में है। आइए आपको बताते हैं नए साल के लिए WhatsApp कौन-कौन से फीचर्स लेकर आया है।
नए साल 2026 के स्वागत के लिए WhatsApp ने एक खास स्टिकर पैक लॉन्च किया है, जिसे यूजर्स पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं। ये स्टिकर बातचीत को और मजेदार बनाने के लिए हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल के लिए नए विजुअल इफेक्ट्स भी ऐड किए गए हैं।कॉल के दौरान यूजर्स इफेक्ट्स मेन्यू में जाकर आतिशबाजी, कंफेटी या सितारों जैसे इफेक्ट्स लगा सकते हैं, जिससे कॉल बिना ऐप बदले और ज्यादा मजेदार हो जाती है।
इस अपडेट के साथ एनिमेटेड मैसेज रिएक्शन भी फिर से आ गए हैं।अब जब यूजर्स कंफेटी वाले इमोजी से रिप्लाई करेंगे, तो चैट में उसका मूविंग इफेक्ट दिखेगा।इससे बधाइयों और अनाउंसमेंट वाले मैसेज और भी मजेदार लगेंगे। यह छोटा सा फीचर नए साल के जश्न के दौरान बातचीत को ज्यादा खुशी और उत्साह से भर देता है।
WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर में अब एनिमेटेड स्टिकर्स जोड़ दिए हैं। यूजर्स 2026 थीम वाले लेआउट चुनकर अपने स्टेटस में एनिमेशन जोड़ सकते हैं। इससे वे एक साथ कई लोगों को शुभकामनाएं भेज पाएंगे, बिना सबको अलग-अलग मैसेज करने के।
WhatsApp ने ग्रुप चैट में प्लानिंग और तालमेल को आसान बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं।अब यूजर्स ग्रुप में इवेंट जोड़कर उसे पिन कर सकते हैं, ताकि सब आसानी से देख सकें और कौन आ रहा है इसकी जानकारी मिल सके।पोल के जरिए लोग खाने या एक्टिविटी पर वोट कर सकते हैं, वहीं लाइव लोकेशन शेयर करने से सबको मिलने की जगह और पहुंचने का अंदाजा रहता है।वीडियो मैसेज और वॉइस नोट्स से जो लोग मौके पर नहीं पहुंच पाते, वे भी रियल टाइम अपडेट में बने रहते हैं।
