Weather Update Today
रविवार को देशभर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में सुबह बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र, त्रिपुरा, राजस्थान, गुजरात, मिजोरम, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र गहराकर गहरे दबाव में बदल गया है। इसके चलते अगले दो से तीन दिन इन राज्यों और गुजरात, गोवा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश और सटे गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके भी गहराने और गंगा के पश्चिम बंगाल, उत्तर ओड़ीशा और झारखंड की ओर अगले दो दिनों में बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह के मौसम पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 अगस्त तक बनी रहेंगी। कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओड़ीशा, गंगा का पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है। आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 26 अगस्त को मध्य प्रदेश में हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच सकती हैं और 26-27 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंच सकती हैं।