Weather Update Today
देशभर में मानसून के बादल झमाझम बरस रहे हैं। दिल्ली-NCR में घने काले बादल छाए हैं। बाकी राज्यों में बारिश से हालात खराब हैं। असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
उमस भरी गर्मी के बीच आईएमडी ने आज दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाको में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को तेज धूप परेशान कर रही है। जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने गुजरात और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जहां गुजरात में 24 जुलाई तक भारी बारिश होगी, उत्तराखंड में 22 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों सहित कई राज्यों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक में भी आज बारिश का होने की संभावना है।