Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बढ़ते तापमान के चलते गर्मी की मार झेल रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देशभर के अलग-अलग राज्यों में अगले 7 दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। 13 से 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब और हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की गयी है और 12 से 15 अप्रैल तक राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम राजस्थान, गुजरात क्षेत्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। वही, उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने की संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक 13 और 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर और 14 अप्रैल 2024 को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 13 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 14 अप्रैल को इसी तरह के मौसम की संभावना है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली के औसतन अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।