Weather Update
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। कुछ राज्यों में बारिश के साथ ही आंधी तूफान भी आ गया है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के साथ ही समुद्री इलाकों में लोगों को नदियों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक देशभर में मॉनसूनी बरसात पड़ती रहेगी।
मौसम विभाग ने आज बिहार में, कल पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, असम और मेघालय में और सात जुलाई को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। छह जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश और बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आठ जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान में पांच और छह जुलाई को, पश्चिमी मध्य प्रदेश में पांच जुलाई को, पूर्वी मध्य प्रदेश में पांच जुलाई को एवं छत्तीसगढ़ में सात और आठ जुलाई को बारिश होने की संभावना है।