न्यूज डेस्क
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी ने समूचे उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को ठंड के साथ कोहरे का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी ने कुछ इलाकों में कोहरे के मद्देनजर ऑरेंट अर्लट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे के छाने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में लोगों से वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड डे के साथ कोहरा भी दिक्कत करेगा।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों में अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, साथ ही बहुत घना कोहरा भी रहेगा। वहीं 10 से 13 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की अत्यधिक संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को दक्षिणी कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। उधर, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कहीं हल्की तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।