Weather Report
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार और झारखंड में बहुत ज्यादा बारिश होने वाली है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को यहां कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव के चलते यातायात प्रभावित रहा और लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी मानसून पूरी तरह मेहरबान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त को भी राजधानी लखनऊ समेत कई कई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। अलवर समेत कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
पूर्वानुमान के मुताबिक आज लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ इलाके, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, असम और मेघालय में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान के ऊपर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।