Today 18 July 2024
देश के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है तो कुछ में बरसात थम गई है। जिस कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक जमकर बादल बरसेंगे।
दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ में आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 5 दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है और आज आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है। इसके साथ ही IMD ने बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। 20 जुलाई को मराठवाड़ा में बारिश की संभावना है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़, गुजरात, मेघालय, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में जमकर बारिश होने के आसार हैं, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, असम में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।