HomeदेशDelhi-NCR समेत उत्तर भारत पर मेहरबान हुआ मौसम, राजस्थान में हल्की बारिश,...

Delhi-NCR समेत उत्तर भारत पर मेहरबान हुआ मौसम, राजस्थान में हल्की बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Published on

न्यूज डेस्क
पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से उत्तर भारत समेत समूचे देश लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 अप्रैल तक इसी तरह बादल बने रहेंगे और कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होती रहेगी। इस बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। हालांकि इससे गेहूं समेत दूसरे फसलों का नुकसान भी झेलना पड़ेगा। हालांकि, अगले कुछ दिनों में मौसम यू टर्न लेने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्से में तापमान बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। तापमान सामान्य से ऊपर हो सकता है।

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। वहीं चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है. निचले इलाकों में देखें तो उत्तर दक्षिण ट्रफ निचले स्तरों पर विदर्भ से मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य और दक्षिण राजस्थान, उत्तराखंड और दक्षिण पोस्टल आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। इसके अलावा अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। दिल्ली में न्यूतनम तापमान 16 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

Latest articles

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

More like this

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...