Weather Forecast Today
भारी बारिश के चलते देशभर के कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थति बन गई है। बिहार,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तक झमाझम बारिश और बाढ़ के चलते नदियां उफान पर हैं। यूपी, बिहार, गुजरात और असम से लेकर कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश के बाद भी दिल्ली का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की चेतावनी के बाद विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश , जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा , पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश हुई। केरल के सात जिलों और कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहे।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 16 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, रायलसीमा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल इलाके में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश देखने को मिल सकत है। वहीं कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जुलाई को बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं अगले चार-पांच दिनों तक राजस्थआन और बंगाल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।