न्यूज़ डेस्क
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में 500 वाटर एटीएम लगाने की घोषाण की है। केजरीवाल ने कहा है कि अभी बाढ़ और बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है और इसके साथ ही दिल्ली झुग्गी बस्तियों तक अभी भी पानी का पाइप नहीं पहुँच सका है जिससे वे साधारण पान ही पी रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अब दिल्ली की सरकार सभी झुग्गी और गरीब बस्ती में आरओ वाला पानी पहुँचाने की तैयारी कर रही है। इस योजना को सफल बनाने के लिए अभी प्रथम चरण में 500 वाटर एटीएम मशीन लगाने की तैयारी है। जल्द ही ये मशीन सभी इलाकों में लग जायेंगे। मुख्यमंत्री आज मायापुरी में आरओ संयंत्र का निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी चार आरओ मशीन लगे हैं और जल्द ही सभी झुग्गी इलाकों में यह मशीन लगाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि ये वाटर एटीएम उन इलाकों में लगाए जायेंगे जहां अभी पानी का लाइन नहीं पहुंचा है।
केजरीवाल ने कहा कि प्राथन चरण का काम जल्द ही ख़त्म हो जायेगा और इसके बाद हर आदमी को एक वाटर एटीएम कार्ड दिए जायेंगे। इस कार्ड के जरिये को भी आदमी हर दिन 20 लीटर शुद्ध पानी ले सकेगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक आरओ पानी का उपयोग अमीर लोग ही करते रहे हैं लेकिन अब दिल्ली की गरीब जनता भी शुद्ध पानी पी सकेगी। अभ दिल्ली के 20 बड़े स्लम इलाकों में ये वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं।