न्यूज़ डेस्क
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा ,मेघालय और नागालैंड में हुए चुनाव की मतगणना अब से थोड़ी देर में आठ बजे से शुरू हो जाएगी। साड़ी तैयारी कर ली गई है। सभी दलों के एजेंट मतगणना केंद्र पर पहुँच गए हैं। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि राज्य में फिर से बीजेपी के सिर सेहरा सजेगा या एक बार फिर से लेफ्ट का राज लौट आएगा। त्रिपुरा में इस बार मुकाबला बीजेपी-इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा बनाम सीपीआई (एम)-कांग्रेस पार्टी गठबंधन के बीच है। लंबे समय तक एक-दूसरे के विरोधी रहे सीपीआई (एम) और कांग्रेस इस बार एक साथ रण में उतरे थे।
त्रिपुरा में पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। कहा जा रहा है कि टिपरा मोथा आदिवासी बाहुल्य इलाकों में अपनी छाप छोड़ सकती है। त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
मेघालय विधानसभा चुनाव में जीत किसकी होगी, यह गुरुवार दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है। राज्य में 27 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। एक सीट पर एक उम्मीदवार के निधन की वजह से वोट नहीं डाले जा सके थे। 27 फरवरी को हुए मतदान में मेघालय के कुल 21.6 लाख वोटर्स में से 85.25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। अब गुरुवार को राज्य में बनाए गए 13 सेंटर्स पर वोटों की गिनती की जाएगी।
मेघालय में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह पूरा देश जानना चाहते हैं। इस राज्य के लिए विभिन्न चैनल्स ने अपने एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया है। कहा जा रहा है कि राज्य में चुनाव बाद एनपीपी और बीजेपी फिर से हाथ मिला सकते हैं। दोनों दलों ने यहां पिछले पांच साल तक गठबंधन की सरकार चलाई लेकिन चुनाव से पहले अलग-अलग रास्ते अपना लिए।
उधर नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम गुरुवार दोपहर तक क्लियर हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य में बीती 27 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे। यहां एक सीट बीजेपी पहले ही जीत चुकी है। मतदान के बाद विभिन्न चैनल्स द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से राज्य में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को बढ़त दिखाई गई है और दावा किया है कि गठबंधन विधायकों की बढ़ी हुई संख्या के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बना सकता है।