भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा। मिनी विश्वकप मानी जानेवाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है। इसमें भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया है, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले से उसका जवाब देने के लिए अपना फॉर्म सुधारने में जुटे हुए हैं।मैच से एक दिन पहले विराट कोहली नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत करते हुए देखे गए।
चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले से पहले शनिवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, लेकिन इसमें विराट की तैयारी पर सबकी नजरें टिकी रहीं।आज विराट कोहली ने निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही आईसीसी क्रिकेट अकादमी पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ जमकर स्पिन गेंदबाजी का सामना किया, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी किसी से छिपी नहीं है।इतना ही नहीं विराट कोहली यूएई के 12 शीर्ष गेंदबाजों के साथ अपनी कमजोरी पर काम करते देखे जाने की बात भी सामने आई।
हाल के मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है ।ऐसे में वे अपनी खराब फॉर्म से उबरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिला सकें
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।विराट कोहली की सबसे बड़ी परेशानी विकेट के पीछे आउट होने की है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से ही इससे परेशान रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उनकी कमजोरी और भी उजागर हो गई थी।
हालांकि, जब सामने पाकिस्तान होता है, तो कोहली का अंदाज और खेल दोनों बदल जाता है।यही वजह है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बना चुके हैं। इस दौरान विराट ने 3 शतक और 1 शतक भी लगाया है।विराट का बल्ला आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ तो और भी आग उगलता है, वे 333 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
23 फरवरी को दुबई में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी अवसर होगा। विराट कोहली के नाम पर फिलहाल 298 मैचों की 286 पारियों में 13985 रन दर्ज हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ विराट 15 और रन बना लेते हैं, तो वे विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं विराट वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे ।विराट का बल्ला काफी समय से खामोश है।ऐसे में वे पाकिस्तान के खिलाफ झेलने से पहले अपनी तैयारी पुख्ता कर लेना चाहते हैं। इसीलिए वे टीम के अन्य खिलाड़ियों से 90 मिनट पहले ही प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर गए ।