Homeदेशअडानी कांड पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन कल तक के लिए...

अडानी कांड पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित

Published on

न्यूज़ डेस्क
विपक्ष के हंगामें के कारण सदन आज भी नहीं चल सका। अडानी कांड को लेकर विपक्ष जोरदार तरीके से सदन में जांच का मसला उठाया और सदन मानो मछली बाजार बन गया। चारो तरफ से हंगामा की आवाज आने लगी। कौन क्या बोल रहा था ,किसी को कुछ पता नहीं। अंत में दोनों सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गया। शुक्रवार से अडानी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर बदले हुए है। सदन नहीं चल पा रहा है।

वहीं आज संसद ही नहीं सड़क पर भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज देशभर में सड़क पर उतरे और जगह-जगह एसबीआई की शाखाओं के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन अभी भी जारी है। कई जगहों पर कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई है।

दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर अडानी विवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस बैरिकेडिंग कर रोक लिया। दिल्ली में कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने शास्त्री भवन एसबीआई ब्रांच के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एनएसयूआई सदस्यों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गई।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में एसबीआई कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां से भी तस्वीरें सामने आई हैं। अडानी विवाद को लेकर हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और एसबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में जेपीसी गठन की मांग की।

इससे पहले गुरुवार को सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से सांसद शामिल हुए। बैठक में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और बजट समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद विपक्षी दलों के सांसद संसद की कार्यवाही में शामिल हुए और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। इसके बाद सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया।

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने विजय चौक पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा एलआईसी में है या अन्य संस्थानों में है वो कैसे बर्बाद हो रहा है। लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं। एलआईसी, एसबीआई समेत अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए।”

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...