Homeदेशएक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6...

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान,

Published on

बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि शतक या दोहरा शतक लगाना होता है,लेकिन आश्चर्य और अद्भुत का पुट देना हो तो 6 गेंद में 6 छक्के भी बैट्समैन का सपना ही होता है श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज थिसारा परेरा ने अपने नाम पर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। थिसारा परेरा ने पेशेवर क्रिकेट में छह छक्के लगाने का कारनामा कर खुद को क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है। इससे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों ने भी पेशेवर क्रिकेट में यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 2025 एशियन लीजेंड्स लीग के एलीमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन किया।यह मुकाबला शनिवार को उदयपुर में श्रीलंकन लायंस और अफगानिस्तान पठान्स के बीच खेला गया था।परेरा ने आयान खान द्वारा डाले गए 20 वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी खेली।

थिसारा परेरा ने एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के एलीमिनेटर मैच में आयान खान के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। इस ओवर में तीन बार वाइड गेंद भी फेंकी गई, जिससे ओवर कुल 9 गेंदों का रहा।ओवर की शुरुआत में ही परेरा ने 19.1 पर छक्का लगाया, फिर अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद 19.2 और 19.3 पर लगातार दो छक्के जड़े. 19.4 पर वाइड के बाद परेरा ने फिर से छक्का लगाया. 19.5 पर भी वाइड के बाद उन्होंने फिर से छक्का जड़ा और आखिर में 19.6 पर शानदार छक्का लगाकर ओवर की समाप्ति की। इस तरह परेरा ने इस ओवर की हर सही गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर विपक्षी गेंदबाज को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

लेकिन परेरा की पारी सिर्फ छह छक्कों तक ही सीमित नहीं थी।उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में कुल 13 छक्के और 2 चौके जमाए। परेरा ने आखिरी ओवर में कुल 6 छक्के के साथ 39 रन बटोरे। यह पहली बार नहीं है जब परेरा ने ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले उन्होंने 2021 में आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट के मेजर क्लब टूर्नामेंट में भी छह छक्के लगाए थे।

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...