विकास कुमार
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार के सिस्टम पर तंज कसा है। वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार में बैठे अफसरों की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से की है। वरुण गांधी ने कहा कि जनता को काम करवाने के लिए अफसरों से जी हुजूर साहब करके संबोधित करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज भी वही सिस्टम चल रहा है और लोग अपनी बात को अधिकारियों के सामने रखने से घबराते हैं। यही नहीं अधिकारियों के सामने जाने के बाद आपको जी हुजूर साहब जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ता है। गांधी ने कहा कि जब तक उनका परिवार रहेगा तब तक चाहे उन्हें झुकना पड़े लेकिन जनता को कभी झुकने नहीं देंगे।
वरुण गांधी ने माना कि देश में अमीरी और गरीबी के बीच खाई बढ़ी है। वरुण गांधी ने आर्थिक रूप से टूट रहे किसानों और युवाओं को लेकर लोन सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए। वरुण गांधी ने कहा कि किसानों को लोन नहीं मिलता है लेकिन बड़े पूंजीपतियों को 10 हजार करोड़ रुपए का लोन भी मिल जाता है।
वरुण गांधी ने कई वाजिब सवाल उठाए हैं लेकिन बीजेपी आलाकमान को वरुण गांधी की ये बात रास नहीं आती हैं इसलिए चर्चा है कि अगले लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी की टिकट बीजेपी काट सकती है। ऐसी स्थिति में वरुण गांधी को दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।