Homeखेलजब वैभव ने धोनी के पैर छुए, तब माही ने ऐसा क्या...

जब वैभव ने धोनी के पैर छुए, तब माही ने ऐसा क्या कहा, जिस पर सूर्यवंशी ने हामी भरी

Published on

समस्तीपुर बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के मिड सीजन आए और आते ही छा गए। वैभव सूर्यवंशी एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, वो धोनी जिन्होंने अपना पहला आईपीएल खिताब उस समय जीता था, जब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था।भले ही दोनों अलग-अलग पीढ़ियों से आते हों, लेकिन धोनी उनके लिए एक लेजेंड हैं, प्रेरणा हैं। यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है। दिल्ली में हुए CSK vs RR मैच के बाद वैभव द्वारा धोनी के पैर छूना उनको मिले संस्कार को ही दर्शाता है।धोनी की विरासत और प्रेरणा को भारतीय युवाओं की ओर से भरपूर सम्मान दिया जाना, उनकी उपलब्धियों पर मुहर के समान ही है। हालांकि धोनी के पैर छूने के बाद, उन्होंने क्या कहा यह वीडियो से जाहिर नहीं हो पा रहा है।

धोनी के पैर छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इसे आईपीएल 2025 के सबसे भावुक क्षणों में से एक बता रहे हैं।वैभव के इस सम्मानपूर्ण व्यवहार की खूब सराहना हो रही है। हालांकि जब से यह वीडियो वायरल हो रहा है, एक सवाल और भी गूंज रहा है कि धोनी ने वैभव से पैर छूने के बाद क्या कहा? अगर आपको ध्यान हो, तो वैभव ने दूसरी बार उनके पैर छुए हैं। इससे पहले असम में जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, तब वैभव को खेलने का मौका नहीं मिला था, तब भी सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए थे। तब उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा था।

हालांकि इस बार जब वैभव ने कैप्टन कूल के पैर छुए, तो संभवतः धोनी ने उन्हें पैर छूने की बजाय नमस्ते करने को कहा।अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें, तो धोनी के होठ बिल्कुल इसी ओर इशारा कर रहे हैं।धोनी द्वारा ऐसी सलाह देने के बाद वैभव ने भी सहमति में अपना सिर हिलाकर हां कहा।

वहीं इस मैच की बात करें, तो वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। चेन्नई की ओर से मिले 188 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।अपनी नैचुरल बैटिंग स्टाइल के विपरीत वैभव ने यहां टिककर खेल दिखाया और 33 गेंद में 57 रन बनाए।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने युवा तेज खिलाड़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की है और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए शब्द ही कम पड़ रहे हैं । उन्होंने वादा किया कि अगली बार टीम एक बेहतर मानसिकता के साथ वापसी करेगी।

राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन अच्छा नहीं रहा।उन्होंने अपने 14 में से 10 मैच गंवाए, हालांकि आईपीएल के 18 वें सीजन में अपने बेहद खराब अभियान का अंत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ किया।अब राजस्थान का कोई मैच नहीं है, ऐसे में वैभव को भी हम अगले सीजन में ही देख पाएंगे।

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...