मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान हिंसा और भारतीय सेना के ऊपर दिए बयान से बवाल खड़ा हो गया है। ऋचा चड्ढा अपने ही किए ट्वीट पर बुरी तरह फंस गई हैं। विवादित कमेंट पर यूजर्स उन्हें जहां सोशल मीडिया में बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं वहीं फिल्ममेकर्स और बीजेपी नेता एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्या है ऋचा चड्ढा का पूरा मामला ?
दरअसल, ऋचा चड्ढा ने सेना के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के सरकार का आदेश मिलते ही PoK कब्जा करने संबंधी बयान पर टिप्पणी की थी। सैन्य कमांडर के बयान को शेयर करते हुए ऋचा के ट्विटर पर “Galwan says hi” लिखते ही लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।
ट्वीट डिलीट कर लोगों से मांगी माफी
बवाल बढ़ने के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने विवादास्पद ट्वीट को डिलीट कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और लोग सोशल मीडिया में उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे थे। हालांकि, अपनी सफाई में एक्ट्रेस ने कहा कि “यह मेरा इरादा कभी नहीं हो सकता, अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मैं यह भी कहती हूं कि अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इससे दुख होगा। फौज में मेरे भाई हैं और मेरे नानाजी भी फौज का हिस्सा रहे हैं।“
अशोक पंडित ने की कार्रवाई की मांग
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार से भारतीय सेना का अपमान करने पर ऋचा चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपनी मांग में उन्होंने कहा कि “किसी को भी हमारे सैनिकों का अपमान करने का अधिकार नहीं है, मैं महाराष्ट्र सरकार से ऋचा चड्ढा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।“