पटना (बीरेंद्र कुमार): पटना में बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों ने बवाल मचाया। छात्रों ने हाथों में तकिया लेकर बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे थे।
पेपर लीक की सीबीआई से जांच कराने की मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी 67वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए साथ ही प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाए छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक सचिव अमरेंद्र कुमार को भी उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में इस्तेमाल हुई है ओएमआर सीट से भी छेड़छाड़ की गई है ,साथ ही पी डी एफ फॉर्मेट में जारी किए गए रिजल्ट में भी धांधली की गई है।
बीपीएससी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ता देख आयोग के अधिकारियों ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया और छात्रों को आश्वस्त किया कि नया पैनल बनाया जाएगा जो छात्रों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं की जांच करेगा। वही छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा बल और दंगा नियंत्रण वाहन की भी तैनाती करवा ली थी।