Homeदेशआइबी इनपुट के बाद सीमा हैदर पर एटीएस का शिकंजा, सचिन से...

आइबी इनपुट के बाद सीमा हैदर पर एटीएस का शिकंजा, सचिन से भी पूछताछ, सीमा का पाक सेना से निकला कनेक्शन

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से आए सीमा हैदर की केस में नया ट्विस्ट आ गया है ग्रेटर नोएडा के युवक सचिन मीना से प्रेम के बहाने भारत आई सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर यूपी एटीएस ने सीमा को हिरासत में ले लिया है।एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।सीमा हैदर के अलावा सचिन मीना और उसके पिता नेत्रपाल को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों से अलग-अलग स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

रबूपुरा में पहुंची पुलिस और एटीएस की टीम ने पहले गली के दोनों तरफ का रास्ता रोका और उसके बाद सीमा हैदर को बाहर निकाल कर ले गए । वही घर के लोग दरवाजा बंद कर अंदर हैं। सीमा पर आईएसआई एजेंट होने का शक है।पिछले कुछ दिनों में खुफिया एजेंसियों ने सीमा हैदर को लेकर कई जानकारियां जुटाई है। अब सीमा से उन सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। सचिन और उसके पिता से भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं।

पाक सेना में है सीमा का भाई और चाचा

पता चला है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है तो उसके चाचा भी फौज में सूबेदार हैं। सीमा को जल्दी गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं वह आईएसआई की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। जमानत पर रिहा होने के बाद सीमा हैदर पिछले कई दिनों से सचिन के परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है ।इसके गिरफ्तारी से पहले भी करीब डेढ़ महीना भी वह यहां रही है।मई में नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा हैदर ने मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि वह सचिन मीना से प्यार करती है।पाबजी पर हुई दोस्ती के बाद वह नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा बार-बार कह रही है कि वह सचिन से शादी कर चुकी है और अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है।

सीमा की कहानी पर कई सवाल

सीमा के हाव भाव और उसकी थ्योरी पर कई एक्सपर्ट पहले से आशंका जाहिर कर रहे थे ।सीमा ने बताया था कि वह पांचवी तक ही पढ़ी है, लेकिन वह जिस तरह से अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल करती है और स्मार्टफोन से कंप्यूटर तक चलाना जानती है, उसकी वजह से सीमाê प हेर शक जाहिर किया जा रहा है। एक कम पढ़ी-लिखी महिला का पब्जी खेलते हुए दूसरे देश की किसी से दोस्ती,फिर उसके लिए 3 देशों की सीमा पार कर जाने की कहानी पर यूपी के डीजीपी विक्रम सिंह समेत कई एक्सपोर्ट ने आशंका जाहिर की थी।

एटीएस के रडार पर थी सीमा

बताया जाता है कि इस बीच एटीएस ने भी सीमा हैदर को लेकर इनपुट जुटाए हैं। सीमा के भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने से लेकर उसके जासूस होने तक की आशंकाओं की पड़ताल अब यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शुरुआत से ही सीमा एटीएस के राडार पर थी। व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूतों के सॉफआंसुओं के आधार पर सीमा से पूछताछ की जाएगी। सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन गए हैं। यह पता लगाने की कोशि की जा रही है सीमा सच में प्रेम दीवानी होकर भारत आई है हक या फिर वह आईएसआई की साजिश का एक हिस्सा है।

 

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...