Homeदेशउत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता का बिल ध्वनिमत से पास

उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता का बिल ध्वनिमत से पास

Published on


 न्यूज़ डेस्क 
उत्तराखंड विधान सभा में आज सामान नागरिक संहिता बिल ध्वनि मत से पास हो गया है। अब यह कानून का रूप जल्द ही धारण कर लेगा। इस तरह से उत्तराखंड देश का पहला वह राज्य बन गया है जहाँ सन्मान नागरिक संहिता बिल सबसे पहले पास हुआ और और सबसे पहले लागू भी होने जा रहा है। 

इस संहिता में कई बातें अच्छी कही गई है। हालांकि इस बिल का विरोध भी हो रहा है। जो अच्छी बाते कही गई है उनमे शामिल है सभी युवकों के लिए विवाह की आयु 21 वर्ष रखी गई है, वहीं सभी युवतियों के लिए इसे 18 वर्ष निर्धारित किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि ऐसा करके हम उन बच्चियों का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न रोक पाएंगे। अब इस कानून के जरिए दंपती में से यदि कोई भी, बिना दूसरे की सहमति से अपना धर्म परिवर्तन करता है तो दूसरे व्यक्ति को उस व्यक्ति से विवाह विच्छेद करने और गुजारा भत्ता लेने का पूरा अधिकार होगा।   

धामी ने कहा जिस प्रकार से अभी तक जन्म व मृत्यु का पंजीकरण होता था, उसी प्रकार की प्रक्रिया को अपनाकर विवाह और विवाह विच्छेद दोनों का पंजीकरण भी किया जा सकेगा। हमारी सरकार के सरलीकरण के मंत्र के अनुरूप यह पंजीकरण एक वेब पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकेगा।

सीएम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत का सपना देख रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। उनके नेतृत्व में यह देश तीन तलाक और धारा-370 जैसी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के पथ पर है। समान नागरिक संहिता का विधेयक पीएम द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे प्रदेश द्वारा अर्पित की गई एक आहुति मात्र है।   

   धामी ने कहा कि   यूसीसी  के इस विधेयक में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है। हमनें संविधान के अनुच्छेद 342 के अंतर्गत वर्णित हमारी अनुसूचित जनजातियों को इस संहिता से बाहर रखा है, जिससे उन जनजातियों का और उनके रीति रिवाजों का संरक्षण किया जा सके । 

सीएम धामी ने कहा कि संविधान सभा ने इससे संबंधित विषयों को संविधान की समवर्ती सूची का अंग बनाया है। जिससे केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने राज्य के लिए समान नागरिक संहिता पर कानून बना सकें।

सीएम ने कहा कि आखिर क्यों आजादी के बाद अधिक समय तक राज करने वाले लोगों ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के बारें में विचार तक नहीं किया। वे राष्ट्रनीति को भूलकर सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते रह। कहा कि हमारी माताओं-बहनों के इंतजार की घड़िया अब समाप्त होने जा रही हैं। उत्तराखंड इसका साक्षी बनने जा रहा है जिसके निर्माण के लिए इस प्रदेश की मातृशक्ति ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। हमारी सरकार का यह कदम संविधान में लिखित नीति और सिद्धांत के अनुरूप है। यह महिला सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण अध्याय है।

Latest articles

न बुलाने पर आते हैं, न पत्र का जवाब देते हैं, अब आयोग को दे रहे हैं धमकी, EC का जवाब

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की...

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित...

भारत के लिए तोहफा या नई चुनौती? अमेरिका ने 25% टैरिफ पर लगाया ब्रेक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों पर 25 फीसदी...

ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच...

More like this

न बुलाने पर आते हैं, न पत्र का जवाब देते हैं, अब आयोग को दे रहे हैं धमकी, EC का जवाब

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की...

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित...

भारत के लिए तोहफा या नई चुनौती? अमेरिका ने 25% टैरिफ पर लगाया ब्रेक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों पर 25 फीसदी...