Homeदेशउद्धव ने फडणवीस पर लगाया आरोप, आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने का...

उद्धव ने फडणवीस पर लगाया आरोप, आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने का किया था वादा

Published on

इस समय बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे दोनों अलग-अलग गुटके हैं, लेकिन चुनावी फायदा लेने के लिए उद्धव ठाकरे तब की बात लोगों के सामने ला रहे हैं,जबकि ये दोनों एक ही गठबंधन बीजेपी – शिवसेना गठबंधन के सदस्य हुआ करते थे।शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर यह आरोप लगा रहे हैं कि फडनविश ने उनसे वादा किया था कि वह आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर तैयार कर उन्हें महाराष्ट्र की गद्दी सौंप कर खुद दिल्ली चले जाएंगे।उद्धव ने अमित शाह के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की सोच में गिरावट आने की बात भी की।

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो लगा कोई सपना पूरा हो गया

एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बताया कि बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है।उन्होंने कहा कि हम हिंदुत्व और देश के नाम पर बीजेपी के साथ थे।बीजेपी ने हमारे साथ ऐसा क्यों किया कि गठबंधन को भी तोड़ा और शिवसेना को भी तोड़ दिया।मेरे पिता ने कहा था तुम (बीजेपी) देश संभालो और हम राज्य संभालेंगे।दोनों के बीच अच्छा चल रहा था। 2012 में मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी, तब मोदी मेरे घर आए थे। 2014 में जब मोदी ने पीएम पर की शपथ ली तो ऐसा लग रहा था कि कोई सपना सच हो गया हो।

अमित शाह के बीजेपी पार्टी अध्यक्ष बनने पर गठबंधन की परिस्थितियां बदली

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की चाल ही बदल गई।उद्धव ठाकरे ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह इनके पास आए थे और पूछा था कि क्या आपने सर्वे कराया है ,तो मैंने जवाब दिया था कि हम लड़ने वाले लोग हैं, हम सर्वे नहीं करते हैं।शिवाजी ने कोई सर्वे नहीं किया था और मान लीजिए कि अगर कोई सर्वे कहता है कि आप हार रहे हैं तो क्या आप लड़ाई छोड़ देंगे ?

अब बीजेपी इस्तेमाल करो और फेक दो की नीति पर

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले प्रमोद महाजन,गोपीनाथ मुंडे और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेता जब शिवसेना से बात करने आते थे तो आपस में खींचातानी होती थी और एक सर्वमान्य हल निकाल लिया जाता था।लेकिनअब ओम माथुर जैसे नेता को हमसे बात करने के लिए भेजा जाता है जो आंकड़ों ,अहंकार और परिस्थितियों के हिसाब से बात करते हैं।कोई सर्वमान्य समझौता नहीं होता,अब बीजेपी सिर्फ अपने नफा का हिसाब लगाते हैं।बीजेपी ने हिसाब लगाया कि बाला साहब चले गए हैं और यही मौका है शिवसेना पर अटैक करने का।अब बीजेपी की एक ही गारंटी है,इस्तेमाल करो और फेंक दो। उन्होंने 2019 में मेरे साथ यही किया।

फडणवीस पर उद्धव का बड़ा आरोप

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने अपने पिता से वादा किया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।मेरे और अमित शाह के साथ इस बात पर सहमति हुई थी कि शिवसेना और बीजेपी का ढाई – ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री होगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह मेरे बेटे आदित्य को मुख्यमंत्री के रूप में तैयार करेंगे और खुद दिल्ली चले जाएंगे।उन्होंने मुझे अपने ही लोगों के सामने झूठा बना दिया।आज मुझे एक बीजेपी का सहयोगी दिखाओ जो खुश हो। आज एनडीए में सिर्फ टूटे-फूटे लोग हैं। वे अपने नेताओं के साथ भी यही करते हैं।

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...