Homeदेशबीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक ख़त्म ,राम' के जरिए चुनाव में...

बीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक ख़त्म ,राम’ के जरिए चुनाव में उतरेगी बीजेपी

Published on


न्यूज़ डेस्क
बीजेपी की दो दिवसीय बैठक आज ख़त्म हो गई। आज की बैठक में अमित शाह भी पहुंचे थे और आगे की रणनीति को लेकर उन्होंने कई विचार भी रखे। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करना है और उसके लिए आज से ही तैयारी करनी है। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत भी हासिल करेंगे।शाह के इस सम्बोधन के बाड़ा बीजेपी के लोग ख़ुशी से झूमते रहे।

बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही भाजपा में राम मंदिर निर्माण पर एक बुकलेट जारी करने पर सहमति बनी। वहीं भाजपा एक जनवरी से मंदिर समारोह अभियान चलाएगी, जिसके जरिए विपक्ष को घेरने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि दिल्ली में दो दिवसीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के साथ बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। पदाधिकारी से चर्चा के दौरान कहा गया कि वह नए मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस करें। साथ ही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पचास प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का भी लक्ष्य तय किया गया है।

बता दें कि पहले दिन बैठक में पीएम मोदी ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि चार जातियों (महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीब) को ध्यान में रखकर काम किए जाएं। साथ ही उन्होंने 2024 के आम चुनाव के लिए मिशन मोड में काम करने पर जोर दिया है।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this