न्यूज़ डेस्क
आज ममता बनर्जी कोलकत्ता में जन गर्जन सभा करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस सभा में लाखों लोग जुटेंगे। लेकिन बड़ी बात तो यह है कि टीएमसी ने साफ़ कर दिया है कि वह बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। पहले भी ममता ने अकेले चुनाव लड़ने की ही बात की थी लेकिन बाद में इस तरह की खबर आयी कि वह कांग्रेस को पांच सीटें दे सकती है। लेकिन अब साफ़ हो गया है कि टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वह बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। कोलकाता में ‘जन गर्जन सभा’ से टीएमसी सुप्रीमो लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही हैं। इस रैली में ममता बनर्जी और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि ममता आज मेगा रैली में अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। रैली से पहले ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इसके बारे में बताया है।
टीएमसी ने साफ कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य में INDIA गठबंधन के साथ उन्होंने कोई समझौता नहीं किया है। बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश की एक, मेघालय की एक और असम की दो लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
पहली बार टीएमसी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा सार्वजनिक रैली के दौरान अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने जा रही है। रैली से पहले ममता बनर्जी ने एक एक वीडियो शेयर कर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। बता दें कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह की रैली का आयोजन किया था।
आपको बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव परिणाम में टीएमसी को झटके लगा था। चुनाव में बीजेपी के खाते में 18 सीटे आई थी। वहीं, टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। बाकी 2 सीटें कांग्रेस की झोली में गई थी। 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने भारी जीत हासिल कर वापसी की है।