Homeदेशउत्तर प्रदेश के एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं ने की खुदकुशी,...

उत्तर प्रदेश के एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

Published on

सीतापुर (बीरेंद्र कुमार):उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में कमलापुर कस्बा स्थित राजा बहादुर सूर्य बक्श सिंह इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं के 1 हफ्ते के अंदर आत्महत्या किए जाने के मामले से यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक सप्ताह के अंदर हुए इस तीन आत्महत्या के मामले से यहां के छात्र सहित प्रबंधन भी सकते में हैं। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्य टीम भी गठित की है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब कहा है कि इन तीनों आत्महत्या का संबंध इस कॉलेज नहीं है। इन छात्राओं ने निजी कारणों से खुदकुशी की है।

अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर की जांच पड़ताल

कमलापुर कस्बा स्थित राजबहादुर सूर्य बक्स सिंह इंटर कॉलेज के 3 छात्राओं की आत्महत्या की जांच करने के लिए एडीएम राम भरत तिवारी, एएसपी उत्तरी एन पी सिंह,सीओ सिंधौली यदुवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक सिंधौली आरके सिंह और कमलापुर एसओ राजकरण शर्मा ने इंटर कॉलेज पहुंचकर जांच-पड़ताल की। अब जांच पूरी होने पर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों छात्राओं की आत्महत्या का मामला इंटर कॉलेज से संबंधित नहीं है। यह मामले छात्रों की निजी जिंदगी से जुड़े हुए हैं।

16 वर्षीया छात्रा की खुदकुशी खुशी की वजह

पुलिस के मुताबिक इस आत्महत्या का पहला मामला जिला कुर्सीनपुरा गांव का है। यहां की 16 वर्ष की लड़की उस इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। उसने 10 दिसंबर को अपने गांव में फंदे से लटककर जान दे दी थी। मृत लड़की के पिता कमलेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी बेटी का राहुल नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल उनकी बेटी को शादी करने के लिए प्रताड़ित करता था।

कमलापुर की छात्रा के आत्महत्या करने का कारण

राजा बहादुर सूर्य बक्स सिंह इंटर कॉलेज तीन छात्राओं की हुई आत्महत्या में दूसरा मामला 12 दिसंबर का है। इस दिन कमलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। इसकी भी शादी तय थी, लेकिन शादी से पहले ही इसने अपने घर पर जरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।कहा जाता है कि जहां इसकी शादी तय हुई थी, वहां ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। इसी बात से परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था।

इस मामले में मौत की वजह

इस आत्महत्या कांड का तीसरा मामला 18 दिसंबर का है। इस दिन राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा आकृति जो तिवारीपुर की रहने वाली थी,उसने जयरामपुर स्थित सरायन नदी पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही इसका दाह्य संस्कार कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग के कारण खुदकुशी की है। हालांकि मृतक की बहन ने इस मामले में एक शख्स संजय तिवारी के शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

एक और लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश

राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज के 3 छात्राओं द्वारा आत्महत्या की घटनाओं से लोग उबरे भी नहीं थे कि 24 दिसंबर को इंटर कॉलेज परिसर में एक और छात्रा ने ब्लेड से हाथ की नस काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की। प्राथमिक उपचार के बाद इस छात्र के परिजनों को सूचित कर छात्रा को घर भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह कॉलेज के एक कैंप में बीमार हो गई थी, और जब ये लोग कैंप से वापस कॉलेज लौटे तो आए दिन छात्र-छात्राएं उस पर कमेंट करते थे, जिस वजह से उसने खुदकुशी की कोशिश की थी। एएसपी के मुताबिक छात्रा की काउंसलिंग की गई है और अब वह ठीक है।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...