बीरेंद्र कुमार झा
आज जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए 4 वर्ष पूरे हुए,लेकिन उस की बरसी के1 ही दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई ,जिसमें सेना के 3 जवान शहीद हो गए।पुलिस के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी और कहा कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में सुरक्षा बल के 3 जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हलान की ऊंची चोटी पर था आतंकवादी
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी। चिनार कोर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऑपरेशन हलान,कुलगाम…..कुलगाम में हलान की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षा बलों द्वारा 4 अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया ।आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है।
श्रीनगर में आतंकवादियों का तीन सहयोगी गिरफ्तार
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बारामूला के इमरान अहमद नजर, श्रीनगर के वसीम अहमद, और बिजबेहरा के वकील अहमद भट्ट के रूप में की गई है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों को पुलिस टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद शहर के हरनाबल नाटीपोरा में एक जांच चौकी से पकड़ा था। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से 3हथगोले , पिस्तौल के 10 राउंड, एके 47 राइफल का 25 राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ पर अमरनाथ यात्रा निलंबित
अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने कहा कि 5 अगस्त को अमरनाथ लंबित रहेगी ।अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां आधार शिविर से 1181 श्रद्धालुओं का जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से अब तक 4.50 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 62 दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि अनुच्छेद 370 के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एनआईए ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारे छापे
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(NIA) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को छापेमारी की।अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के 2 स्थानों सेंथरगुड और उगरगुड में छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एनआईआई के कर्मियों ने पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ तड़के इन स्थानों पर आवासीय भवनों पर छापामारी की।उन्होंने कहा कि यहआतंकवाद के एक मामले में एनआईए की जांच का एक हिस्सा है।