Homeदेशसुबह-सुबह की ये गंदी आदतें बर्बाद कर सकती हैं आपकी किडनी

सुबह-सुबह की ये गंदी आदतें बर्बाद कर सकती हैं आपकी किडनी

Published on

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। यह न सिर्फ खून को फिल्टर करती है बल्कि शरीर से अतिरिक्त पानी और बेकार तत्वों को बाहर निकालने का काम भी करती है।समय के साथ अगर किडनी कमजोर हो जाए तो उसके फ़ंक्शन पर असर पड़ता है।डायबिटीज़, मोटापा, शराब का सेवन और हाई ब्लड प्रेशर जैसे कारणों को तो क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ की वजह माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ सुबह की आदतें भी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। चेन्नई के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ वेंकट सुब्रह्मण्यम ने ऐसी आदतों के बारे में बताया है।चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

नींद के दौरान ब्लैडर अपनी पूरी क्षमता तक भर जाता है और सुबह उठते ही शरीर स्वाभाविक रूप से यूरिन करने का संकेत देता है।लेकिन अगर आप इसे देर तक रोकते हैं तो इसका दबाव न सिर्फ ब्लैडर बल्कि किडनी पर भी पड़ता है।लंबे समय तक यूरिन रोकने से ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और किडनी टिश्यू को भी नुकसान हो सकता है।डॉक्टर की सलाह है कि सुबह उठते ही और दिनभर में भी पेशाब न रोकें।

पूरी रात बिना पानी पिए शरीर हल्की डिहाइड्रेशन की स्थिति में पहुंच जाता है।ऐसे में किडनी को सही ढंग से काम करने के लिए अतिरिक्त तरल की ज़रूरत होती है।अगर आप सुबह उठकर पानी की जगह सिर्फ चाय या कॉफी लेते हैं तो कैफीन की वजह से शरीर और ज्यादा डिहाइड्रेट हो सकता है।इसलिए दिन की शुरुआत कम से कम एक गिलास पानी से करनी चाहिए।

कई लोग सुबह सिरदर्द या बॉडी पेन की वजह से खाली पेट ही पेनकिलर जैसे आइबुप्रोफेन, एस्पिरिन ले लेते हैं। डॉक्टरों के अनुसार पेनकिलर का बार-बार इस्तेमाल किडनी में ब्लड के फ्लो को कम कर देता है,जिससे सूजन और डैमेज का खतरा बढ़ जाता है।खासतौर पर जब इन्हें खाली पेट लिया जाए तो किडनी पर केमिकल स्ट्रेस और बढ़ जाता है।

सुबह एक्सरसाइज करना सेहत के लिए अच्छा है।लेकिन अगर पसीना आने के बाद आप पानी नहीं पीते तो डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। शरीर से पसीने के जरिए पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल जाते हैं। जिन्हें रिप्लेस न करने पर किडनी तक खून का प्रवाह कम हो जाता है।इससे खून को फ़िल्टर करने और तरल संतुलन बनाए रखने में दिक्कत होती है।खासतौर पर गर्मी या ज्यादा वर्कआउट करने पर पानी न पीना किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

वज़न घटाने या व्यस्त दिनचर्या के कारण कई लोग सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं।लेकिन ऐसा करने से दिनभर हाई-सॉल्ट स्नैक्स खाने की आदत बढ़ जाती है, जिससे शरीर में सोडियम की मात्रा ज़्यादा हो जाती है।लंबे समय तक खाली पेट रहने से ब्लड शुगर लेवल गड़बड़ा सकता है और शरीर में एसिड बढ़ सकता है।दोनों ही स्थितियां किडनी पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं।वहीं संतुलित और हेल्दी नाश्ता किडनी को ज़रूरी पोषण देता है और उनके काम को आसान बनाता है।

Latest articles

8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। तीन सदस्यीय आयोग...

हैकर्स हो जाएंगे हैरान!इन सीक्रेट स्टेप्स से आपका डेटा रहेगा इंटरनेट पर पूरी तरह गायब

इंटरनेट पर हमारी पर्सनल जानकारी रोज़ाना किसी न किसी सर्वर पर रहती है फोन...

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’,सरकारी नौकरी, बिजली,माई-बहिन’योजनाओं का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस...

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

More like this

8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। तीन सदस्यीय आयोग...

हैकर्स हो जाएंगे हैरान!इन सीक्रेट स्टेप्स से आपका डेटा रहेगा इंटरनेट पर पूरी तरह गायब

इंटरनेट पर हमारी पर्सनल जानकारी रोज़ाना किसी न किसी सर्वर पर रहती है फोन...

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’,सरकारी नौकरी, बिजली,माई-बहिन’योजनाओं का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस...