Homeदेशमणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण  लोकसभा में सोमवार को...

मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण  लोकसभा में सोमवार को भी कोई कामकाज नहीं हुआ 

Published on

 न्यूज़ डेस्क 

लोकसभा की कार्यवाही आज भी बेकार ही चली गई। मणिपुर पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से लोकसभा में तीन बार स्थगन हुआ और बाद में दिन भर के लिए कार्यवाही को बंद हो गई। जनता के पैसे बेकार ही चले गए।        
      लोकसभा की कार्यवाही चौथी बार ढाई बजे अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही शुरू की, विपक्षी सदस्य पहले की तरह आसन के सामने आ गये और हंगामा तथा नारेबाजी करने लगे। हंगामा कर रहे सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं। अध्यक्ष ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि सदस्य दो-तीन दिन से लगातार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की बात कर रहे हैं, इसलिए इस मुद्दे पर गृह मंत्री सदन में बात रखेंगे।
          गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “ मेरा विपक्ष के सभी सदस्यों से आग्रह है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मालूम नहीं विपक्ष चर्चा क्यों नहीं चाहता है जबकि देश इस पर चर्चा चाहता है। विपक्षी सदस्यों से मेरा आग्रह है कि इस मुद्दे पर चर्चा हो ताकि देश के सामने स्पष्ट संदेश जाए। ”
              गृहमंत्री के बयान के बीच भी जब विपक्षी सदस्य नारेबाजी और टोका-टाकी करते रहे। अध्यक्ष बिरला ने कहा, “ गृहमंत्री का बयान होने दिया जाए। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हमेशा ऐसे मुद्दों पर संबद्ध विभाग के मंत्री पहले बयान देते हैं लेकिन विपक्ष यहां नयी परंपरा शुरू करना चाहता है, जो ठीक नहीं है। सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है।” हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
              इससे पहले भोजनावकाश के बाद दो बजे जैसे ही पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल को सदन की कार्यवाही शुरू की तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण उन्हें आधा घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
                इससे पहले अपराह्न 11 बजे अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्न काल शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू करते हुए नारेबाजी आरंभ कर दी और सदस्य आसन के सामने आ गये। हंगामे के बीच ही श्री बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। कुछ सवालों के जवाब मंत्रियों ने दिये लेकिन हंगामे के कारण उन्हें सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे शून्य काल शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये। इस दौरान भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा और शोरगुल करते रहे। कई विपक्षी सदस्य तख्तियां भी लहराते रहे। वे सदन में तत्काल चर्चा और उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देने की मांग को लेकर शोरगुल और हंगामा करते रहे। कई विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आ गये। अग्रवाल ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद विपक्षी सदस्यों से कहा कि हंगामा भी हो और चर्चा भी हो, ऐसा संभव नहीं है। विपक्षी सदस्यों का हंगामा रुकते न देखकर श्री अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
             सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे जब शुरू हुआ तो फिर विपक्षी सदस्य सदन के बीचो बीच आकर हंगामा करने लगे। पीठासीन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं। विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा शुरू होने दे, लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे तो पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Latest articles

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...

काउंटडाउन शुरू, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ धमाकेदार एंट्री

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में...

More like this

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...