Homeदेशबिहार के चम्पारण में बन रहा 'रामायण मंदिर' अयोध्या मंदिर से पांच...

बिहार के चम्पारण में बन रहा ‘रामायण मंदिर’ अयोध्या मंदिर से पांच गुना बड़ा होगा

Published on


न्यूज़ डेस्क : अयोध्या में बन रहे भगवान् श्रीराम मंदिर से भी बड़ा बिहार के चम्पारण में बन रहा विराट रामायण मंदिर का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। चम्पारण का यह मंदिर 2025 तक बनकर तैयार होना है। जानकारी के मुताबिक यह मंदिर अयोध्या मंदिर से पांच गुना बड़ा होगा और यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा। इस मंदिर की खाशियत यह है कि इस मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिव लिंग को भी स्थापित किया जायेगा। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस मंदिर को लेकर कोई चर्चा नहीं है और काम भी तेजी से चल रहा है।

बिहार के मोतिहारी जिसे पूर्वी चम्पारण कहा जाता है के कैथवलिया में यह विराट मंदिर बन रहा है। इसकी शुरुआत 2012 में ही हो गई थी। चम्पारण का यह मंदिर पटना हनुमान मंदिर की अहम योजना है।जब भूमि पूजन की गई थी, उस वक्त के भाजपा विधायक सचिंद्र सिंह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, लेकिन जब पॉलिटिकल प्रभाव के कारण मंदिर के कार्य में व्यवधान उत्पन होने लगा तो पूर्वी आईपीएस अधिकारी और महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने राजनीत से दूर रहते हुए कार्य की आगे बढ़ाया।

यह मंदिर सवा सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ। मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा। सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा। 198 फीट का एक शिखर होगा। जबकि 180 फीट के चार शिखर रहेंगे। 135 फीट का एक शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर होंगे। विराट रामायण मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है। जब मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो अयोध्या से जनकपुर की ओर जाते वक्त इसका दृश्य दिखाई देगा।

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसकी खासियत है कि यह शिवलिंग सहस्त्र शिवलिंग होगा। इसमें हजार शिवलिंग की आकृति होगी। 1500 साल बाद ऐसे सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

इसके पहले 800 ई. में सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण किया गया था। काले ग्रेनाइट से बनने वाले इस शिवलिंग पर तीन मंजिला मंदिर के ऊपर तल से जलाभिषेक होगा। इस शिवलिंग का वजन 210 टन होगा। जबकि इसकी ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 भी होगी। श्रद्धालु 33 फीट की ऊंचाई से सीधा महादेव को जल अर्पित कर पाएंगे।

Latest articles

भारत बनेगा UNSC का स्थायी सदस्य! मुस्लिम देश ने भी जताई बड़ी सहमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग को लेकर भारत को एक बड़ी...

सैटेलाइट टोल 1 मई से लागू नहीं होगा, सरकार ने दी सफाई

देशभर में टोल प्रणाली को लेकर जारी अफवाहों पर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट...

राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया’, उप राष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के न्यायालय पर दिए एक बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- “राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती अदालत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर अपनी...

More like this

भारत बनेगा UNSC का स्थायी सदस्य! मुस्लिम देश ने भी जताई बड़ी सहमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग को लेकर भारत को एक बड़ी...

सैटेलाइट टोल 1 मई से लागू नहीं होगा, सरकार ने दी सफाई

देशभर में टोल प्रणाली को लेकर जारी अफवाहों पर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट...

राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया’, उप राष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के न्यायालय पर दिए एक बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा...