बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के भाषण के बाद पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और पूरे महागठबंधन पर हमलावर नजर आए थे। जिसका जवाब आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हर शब्द में नकारात्मकता थी।उन्होंने बिहार को बदनाम करने की कोशिश की और एक भी पॉजिटिव बात नहीं कही।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी ने हमें दिया क्या? फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में! ये नहीं चलेगा।खेल-कूद और इन्वेस्टर मीट भी गुजरात में होती है।बिहार में सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगी, अब बिहार की जनता उनसे हिसाब मांग रही है।
महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जातीय नफरत का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि जब से हमने मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है, तब से बीजेपी के लोग हमें ट्रोल करने लगे हैं।अब उन्हें अतिपिछड़ों से नफरत होने लगी है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेताओं की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको बीजेपी के लोग कभी पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात करने लगे हैं। उनकी यह इच्छा भी हम लोग पूरा करेंगे।गौरतलब है कि चिराग पासवान जो एनडीए का हिस्सा हैं,उन्होंने सवाल उठाया था कि 2 फीसद जनसंख्या वाले मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किया गया ओर 19 प्रतिशत मुसलमान को कुछ नहीं दिया।
