Homeदेशअवैध खनन मामले में सीबीआई ने जिससे की थी पूछताछ उस पर...

अवैध खनन मामले में सीबीआई ने जिससे की थी पूछताछ उस पर हुआ बम से हमला

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

साहिबगंज से अवैध उत्खनन मामले में जिस सुबेश मंडल से सीबीआई ने कुछ दिन पहले पूछताछ की थी, उस पर शुक्रवार को बम से हमला किया गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद तलझारी थाना क्षेत्र के मसकालिया में घटी। घटना के वक्त सुबेश मंडल स्कॉर्पियो में सवार होकर साहिबगंज से लालधारी के डेढ़गमा स्थित अपने घर जा रहा था। स्कॉर्पियो में उसके साथ ड्राइवर सुभाष पासवान के अलावा घीसू मंडल, दिनेश मंडल और रवि शाह सवार थे। हमले में स्कॉर्पियो में मौजूद सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात को तीन बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने अंजाम दिया और इसके बाद वे सभी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य के खिलाफ विजय हंसदा द्वारा दर्ज कराए गए मामले में सुबेश मंडल का भी नाम सामने आया था। हालांकि उस केस को जब ईडी ने टेकओवर किया तो बाद में बाद में विजय हसदा खुद अपने आरोपों से मुकर गया। लेकिन इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर अब सीबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी है। साहिबगंज में हुए अवैध उत्खनन से जुड़े इस मामले की जांच के क्रम में कुछ दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने सुबेश मंडल को भी पूछताछ के लिए साहिबगंज स्थित परिसर बुलाया था।

हमले के बाद स्कॉर्पियो लेकर थाने में घुस गया चालक

शुक्रवार को हुए इस हमले के बाद हमलावरों से बचने की कोशिश करते हुए ड्राइवर सुभाष पासवान घायल अवस्था में ही स्कॉर्पियो को तेजी से भगाते हुए सीधे राजमल थाना परिषर में घुस गया lराजमहल थाना की पुलिस तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गई।यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुबेश मंडल और सुभाष पासवान को पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया गया है,जबकि घिशू मंडल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में ही चल रहा है।वहीं इस घटना में घायल दिनेश मंडल और रवि शाह का इलाज साहिबगंज की एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की पूछताछ में सुबेश मंडल ने बताया है कि वह शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे स्कॉर्पियो पर सवार होकर साहिबगंज से अपने घर के लिए निकला था।मसकरैया के समीप तीन बाइक पर सवार करीब पांच अपराधियों ने उसकी गाड़ी पर बमबारी शुरू कर दी। अपराधी हथियार भी लहरा रहे थे। घटना के बाद जब ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने लगा तो अपराधियों ने कुछ दूर तक इन लोगों का पीछा भी किया था।

घटना की जांच के लिए पांच सदस्य एसआईटी गठित

घटना की सूचना मिलते ही तालधारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।उधर अस्पताल पहुंचे पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन,राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एस⅝आई अमन कुमार व प्रवेश राम ने घटना घायलों से घटना की जानकारी ली। एसपी नौशाद आलम ने इस कांड की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है, जिसमें एसडीपीओ प्रदीप उरांव राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन और तीन अन्य थाना प्रभारी शामिल हैं ।

विजय हांसदा का बचाव पक्ष ने किया क्रॉस एग्जामिनेशन

रांची ईडी के विषेश न्यायधीश पी के शर्मा की अदालत में शुक्रवार को ईडी के गवाह का बयान समाप्त हो गया। विजय हांसदा ने कोर्ट में अपने बयान में कहा कि मैंने सादा कागज पर हस्ताक्षर किया है।हस्तासर मैंने इसलिए किया क्योंकि मुंगरी यादव और अशोक यादव ने मुझे धमकी दी थी और मुझ पर दबाव बनाया था ।विजय हांसदा ने शुक्रवार को बचाव पक्ष द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान यह बयान दिया।

ईडी की तरफ से विशेष लोकाभियोजक आतिश कुमार कोर्ट में उपस्थित थे, जबकि पंकज मिश्रा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्र, प्रेम प्रकाश की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिंह और सुनील सिंह उपस्थित थे।अवैध खान मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, में बच्चू यादव, डाहू यादव और उसके पिता पशुपतिनाथ भी आरोपी है।

सुरक्षा का हवाला देकर नहीं पहुंचे तीर्थनाथ व अनुरंजन

पंकज मिश्रा सहित 20 के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत करने वाले तीर्थनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक को पुलिस ने सामन भेज कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना में बुलाया था, लेकिन दोनों थाना नहीं पहुंचे।सूत्रों के अनुसार दोनों ने पुलिस को सुरक्षा का हवाला देकर नहीं आने की बात कही। तीर्थनाथ और अनुरंजन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम उन्हें मोबाइल पर धमकी मिली है। पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने के कारण उनके लिए अभी साहिबगंज आना मुश्किल है।

गौरतलब है कि तीर्थन आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दर्ज कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआई जांच की मांग की थी।इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई लोग और कुछ अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया था।

 

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...