Homeदेशविपक्ष अडानी पर जांच की मांग करता रहा और पीएम मोदी अपनी...

विपक्ष अडानी पर जांच की मांग करता रहा और पीएम मोदी अपनी रौ में कांग्रेस को साधते रहे

Published on

न्यूज़ डेस्क
जब विपक्ष के सवालों का जवाब सरकार देती ही नहीं है तो लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर किस काम का ? आखिर संसद है ही क्यों ? फिर विपक्ष की भूमिका ही क्या है ? आजाद भारत का यह ऐसा अमृतकाल है जहां संसदीय परम्परा तार -तार होती दिखती है और विपक्ष महत्वहीन। अबसे पहले विपक्ष इतना कायर और डरपोक नहीं देखा गया था। कांग्रेस की हालत भी खराब है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद कि में कांग्रेस की बात सुनी जाएगी लेकिन खेल उल्टा पड़ गया। मौजूदा मोदी सरकार ने तो कांग्रेस और विपक्ष को महत्व देना ही छोड़ दिया। संख्या बल की ताकत कितनी बलवती होती है इसका प्रदर्शन साफ़ दीखता है।

अडानी मसले पर विपक्ष जांच की मांग कर रहा है लेकिन सरकार की बात तो छोड़िये पीएम मोदी खुद इस पर कोई बात नहीं करना चाहते। मानो विपक्ष नाम की कोई चीज ही नहीं है और न उनका कोई सवाल। कल लोकसभा में भी पीएम मोदी अडानी से सम्बन्धो पर कोई बात नहीं की और अडानी समूह पर किसी जांच की चर्चा की। उलटे विपक्ष पर तंज कसते चले गए थे। सवाल कुछ और था लेकिन जवाब कुछ और ही मिल रहा था। और आज भी पीएम अडानी पर राज्यसभा में कहा। उनके भाषण में कांग्रेस पर हमला शामिल था और तंज भरी बाते।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर नाम लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को सरकार की योजनाओं के नाम और नामों में संस्कृत शब्दों से दिक्कत थी। मैंने एक रिपोर्ट में पढ़ा कि 600 सरकारी योजनाएं गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर थीं… मुझे समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी के लोग नेहरू को अपना उपनाम क्यों नहीं रखते, डर और शर्म की क्या बात है?”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “किस पार्टी और सत्ता में बैठे लोगों ने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया? 90 बार चुनी हुई सरकारें गिराई गईं, कौन थे वो लोग? एक प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 356 का 50 बार उपयोग किया और वह नाम है इंदिरा गांधी। केरल में कम्युनिस्ट सरकार चुनी गई जिसे पंडित नेहरू ने पसंद नहीं किया और उसे गिरा दिया गया।”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस ने साठ सालों में देश में मजबूत बुनियाद रखी और मोदी उसका श्रेय ले रहे हैं। मोदी ने कहा कि जब 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्हें नजर आया कि 60 साल में ‘‘कांग्रेस के परिवार’’ ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि उनका इरादा नेक होगा, लेकिन उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं। जब वह गड्ढे खोद रहे थे… छह-छह दशक बर्बाद कर दिये थे, उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे… आगे बढ़ रहे थे।’’

Latest articles

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले...

More like this

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...