Homeदेशदुनिया की सबसे हॉरर फिल्म ,जिसने जीते ऑस्कर पुरस्कार

दुनिया की सबसे हॉरर फिल्म ,जिसने जीते ऑस्कर पुरस्कार

Published on

मैं आज आपको हॉलीवुड की जिस हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहा हूं, उसने एक नहीं बल्कि दो दो ऑस्कर जीते हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिला है और यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम कर रही है।इस फिल्म में हॉरर का यह आलम है कि इस हॉरर फिल्म को देखने वालों में से किसी ने की खून की उल्टी तो कुछ को आया अटैक? शापित मानी गई यह हॉरर फिल्म अमेरिका के जिस भी सिनेमा हाल में लगता, अनहोनी की आशंका में बाहर एम्बुलेंस लगा रहता था,अस्पताल को अलर्ट पर रखा जाता था।

आपको लग रहा होगा कि कोई फिल्म चाहे उसमें कितना ही हॉरर क्यों न हो वह शापित कैसे हो जाएगा।क्योंकि हॉरर फिल्मों की कहानी को लेखक लिखता है,और कलाकार उसमें अभिनय करते हैं,लेकिन यह सच है कि यह एक हॉलीवुड की हॉरर फिल्म थी जो शापित थी।

अब में इस फिल्म के नाम के सस्पेंस को खत्म करता हूं।उस शापित फिल्म का नाम ‘द एक्सॉर्सिस्ट यानि भूत – प्रेत,झाड़ू फूंक है और यह हॉरर फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी।इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि थिएटर्स में कई दर्शकों को यह फिल्म देखकर हार्ट अटैक आ गया था और कई लोग तो खून की उल्टी करने लगे थे।बताया जाता है कि अमेरिका के कई थिएटर्स के बाहर एंबुलेंस भी खड़ी होती थी। अब चलिए आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ हैरान करने वाले किस्से बताते है ।

फिल्म ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ 26 दिसंबर 1973 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन विलियम फ्राइड ने की थी।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसे हॉलीवुड की टॉप हॉरर फिल्मों की लिस्ट में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्म ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ का प्रीमियर क्रिटिक्स के लिए रखा गया और वे थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे तो कुछ देर बाद ही सिनेमा हॉल से वापस आ गए थे।

विलियम की इस हॉरर क्लासिक फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाया गया है जिसपर एक राक्षसी भूत – प्रेत या चुडैल का साया है। यूके की फार आउट मैग्जीन ने दावा किया था कि जब इस फिल्से की शूटिंग की शुरू हुई तो अजीबोगरीब घटनाएंभी हुईं। कभी सेट पर आग लग जाती थी, तो कभी रेस्ट रूम में कास्ट के साथ कुछ हैरान करने वाले वाकया हो जाया करते थे।

इसी रिपोर्ट में दावा किया गय कि इस फिल्म से जुड़े लगभग 20 लोगों की मौत भी हुई थी।शूटिंग खत्म होने के बाद एक्टर जैक मैकगोवन और वासिलिकी मालियारोस की मौत फिल्म रिलीज के बाद हो गई थी
सेट पर हर दिन कोई ना कोई घायल हो जाया करता था और यह सबकुछ क्यों हो रहा था इसक पता आजतक नहीं चल पाया।

बताया जाता है कि जो एक्ट्रेस फिल्म में चुड़ैल का रोल प्ले कर रही थीं उनके ऊपर भी भूत आ गया था। उनका बेटा उसी दौरान एक्सीडेंट में मारा गया था।यूके की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म देखने के दौरान ही कई लोगों की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई तो कई लोग वहीं खून की उल्टी करने लगे थे।

इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज के बाद तक जो कुछ भी हुआ उन सभी वजहों से इस फिल्म को दुनिया की सबसे शापित फिल्म माना गया।
इतनी खबरों के बाद भी लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लाइन लगाया करते थे और ये फिल्म उस समय खूब चली थी।

अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है,
जिसे आप सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।
I

Latest articles

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...

 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसमें यह बताया...

अमेरिकी नागरिक के लिए कोविड वैक्सीन पर प्रतिबंध,ट्रंप की प्रशासनिक टीम ने लिया यूटर्न

ट्रंप प्रशासन स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़ों के आधार पर पुरानी नीतियों में आमूल -...

More like this

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...

 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसमें यह बताया...