बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नेता मैराथन बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री और लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे।यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।बैठक के बाद चिराग राय को छोड़ने के लिए अपने आवास से बाहर आए तो दोनों नेताओं की चेहरे पर मुस्कान थी।इस पर जब मीडिया वालों ने सवाल किया तो नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग नाराज नहीं हैं और हम सब साथ हैं।
करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चली बैठक के बाद जब दोनों नेता चिराग के घर से बाहर आए तो मीडिया वालों ने दोनों को घेर लिया।मीडियावालों को देखकर दोनों मुस्कुराने लगे और नित्यानंद राय ने चिराग की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चेहरे की मुस्कुराहट सब बता रही है। सब कुछ सकारात्मक है। समय से सभी चीजें आपको बताई जाएंगी।इसके बाद जब पत्रकारों ने चिराग से सीटों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं नाराज नहीं हूं और NDA के साथ हूं सब सकारात्मक है।
इस बीच बिहार की राजधानी पटना में एलजेपी रामविलास के पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक हुई।बैठक के बाद एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित नेताओं ने फैसला लिया कि चुनाव को लेकर किसी भी तरह के फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया है। उनका जो भी फैसला होगा, वह पार्टी को मान्य होगा।
पटना में बैठक के बाद खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा दिल्ली रवाना हो गए।पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंपेंगे।टिकट बंटवारे में हो रहे देरी पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में पांच दल है, इसलिए समय लगता है।वहीं, चिराग को गठबंधन में टिकटों की संख्या में तालमेल नहीं होने पर वर्मा ने कहा हमारे नेता व्यक्तिगत हित नहीं प्रदेश हित में सोचते हैं।