Homeदेशहर हर महादेव के जयकारों के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट...

हर हर महादेव के जयकारों के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट , 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया धाम, खराब मौसम के बावजूद पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Published on

न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर केदारनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु वहां मौजूद रहे। मौसम खराब होने की वजह से सीएम पुष्कर सिंह धामी वहां नहीं पहुंच सके। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले और वहां मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। हालांकि, मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 इससे पूर्व सुबह तड़के केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया, भोग लगाया गया व पूजा अर्चना की गई। पिछले 72 घंटो से यहां बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण मंदिर जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था। इसके बाद भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया, जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है।

सीएम पु​ष्कर सिंह धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उधर, मंदिर के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सोमवार शाम को गुप्तकाशी पहुंचे और यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि देवों की कृपा से इस बार यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा कहीं अधिक श्रद्धालु आएंगे और चारधामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

खराब मौसम की आशंकाओं के बीच यात्रियों को रोका जा रहा रास्ते में

इस बीच, कई जगहों पर पुलिस केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने से रोक रही है। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि केदारनाथ में बर्फबारी और खराब मौसम के अलर्ट के मद्देनजर यात्रियों को भद्रकाली और व्यासी में रोक कर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में ही रुकने को कहा गया है।

अक्षय तृतीया से शुरू हुई चारधाम यात्रा

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शनिवार को अक्षय तृतीया से शुरू हो गई। अगले 5 दिन में हिन्दू तीर्थ यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करेंगे। 21 अप्रैल तक 16 लाख लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सबसे पहले दोपहर 12:35 बजे गंगोत्री धाम और दोपहर 12:41 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए।

 

Latest articles

मदनी के बयान पर भड़की सियासत, जेडीयू ने नीतीश कुमार से सबक लेने की दी सलाह

दिल्ली के एक प्रेस कांफ्रेंस में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना अरशद मदनी ने...

ठंड ज्यादा लगती है,शरीर में गर्मी लाने के लिए क्या करना चाहिए?

सर्दी का मौसम आते ही हल्की ठंड लगना तो आम बात है, लेकिन अगर...

Aadhaar का झंझट खत्म! अब एक क्लिक में खुल जाएगा पूरा हिस्ट्री रिकॉर्ड

UIDAI ने नया Aadhaar ऐप पेश कर दिया है, जो आधार से जुड़ी सुरक्षा...

चंडीगढ़ के लिए विधेयक लाने जा रही केंद्र सरकार, कांग्रेस-आप ने किया जोरदार विरोध

केंद्र सरकार चंडीगढ़ को संविधान के अनुच्छेद 240 के दायरे में शामिल करने की...

More like this

मदनी के बयान पर भड़की सियासत, जेडीयू ने नीतीश कुमार से सबक लेने की दी सलाह

दिल्ली के एक प्रेस कांफ्रेंस में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना अरशद मदनी ने...

ठंड ज्यादा लगती है,शरीर में गर्मी लाने के लिए क्या करना चाहिए?

सर्दी का मौसम आते ही हल्की ठंड लगना तो आम बात है, लेकिन अगर...

Aadhaar का झंझट खत्म! अब एक क्लिक में खुल जाएगा पूरा हिस्ट्री रिकॉर्ड

UIDAI ने नया Aadhaar ऐप पेश कर दिया है, जो आधार से जुड़ी सुरक्षा...