Homeदेशमुंबई में अरब सागर के नीचे देश की पहली अंडर सी सुरंग...

मुंबई में अरब सागर के नीचे देश की पहली अंडर सी सुरंग बनाई जाएगी !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
भारत अब अरब सागर के भीतर हाई स्पीड ट्रेन के लिए सुरंग बनाने को तैयार है। इसके लिए जल्द ही बोरिंग मशीन से सुरंग की खुदाई का काम शुरू होगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए सबसे अहम काम मुंबई में अरब सागर के भीतर सुरंग बनाना है।

करीब 21 किलोमीटर लंबी यह सुरंग महाराष्ट्र बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शिल्पाता तक बनाई जा रही है। ठाणे क्रीक में समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। सुरंग की गहराई जमीन से 25 से 65 मीटर तक होगी। इस सुरंग के निर्माण में जटिल भौगोलिक परतों और पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील पानी के नीचे खुदाई जैसी चुनौतियां सामने आई हैं।

समुद्र के नीचे बनाई जा रही यह सुरंग मेट्रो ट्रेनों की सुरंग से अलग है। मेट्रो ट्रेनों के लिए सुरंग निर्माण के लिए 5-6 मीटर व्यास वाले कटर हेड लगी टीबीएम का इस्तेमाल होता है, वहीं यहां 13.1 मीटर व्यास वाले कटर हेड लगी टीबीएम का इस्तेमाल होगा।

16 किलोमीटर में खुदाई के लिए तीन टीबीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। शेष 5 किलोमीटर के हिस्से की खुदाई न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से होगी। इस सुरंग के बन जाने के बाद यहां से बुलेट ट्रेन अपनी पूर्ण क्षमता से यानी 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चलेगी।

समुद्र के नीचे बन रही यह सुरंग एक सिंगल ट्यूब सुरंग होगी। इसमें बुलेट ट्रेन के आने और जाने के लिए दो ट्रैक बिछाए जाएंगे।

सुरंग बनाने के लिए घंसोली, शिल्फाटा और विक्रोली में खुदाई हो रही है। घंसोली में पहली टीबीएम अगले कुछ महीने में 39 मीटर गहराई में ठाणे क्रीक की ओर खुदाई शुरू कर देगी।अभी तक कोलकाता मेट्रो के पास हुगली नदी में पानी के नीचे ट्रेन सुरंग है। इसके अलावा मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की लाइन 3 है, जो बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और धारावी स्टेशनों को जोड़ते हुए मीठी नदी के नीचे जाती है।

इस परियोजना को भूमिगत ले जाने का मुख्य कारण ठाणे क्रीक में संरक्षित फ्लेमिंगो अभयारण्य और मैंग्रोव वन को बचाना शामिल है। इससे मुंबई जैसे स्थान की कमी वाले शहर में भूमि अधिग्रहण की चुनौती से बचने में भी मदद मिली। एनएचएआरसीएल ने खुदाई के लिए पर्याप्त ध्वनि और वायु प्रदूषण रोकथाम उपायों के साथ कई नियंत्रित विस्फोट करने का दावा किया गया है।

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...