रिकॉर्ड तोड़ने वाली खबर शेयर करते हुए, मेकर्स ने पोस्ट की है और लिखा है कि दिव्य गर्जना पूरे देश में गूंज उठी है महावतार नरसिम्हा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, केवल 8 दिनों में 60.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके भारत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।
महावतार नरसिम्हा’ ने 8वें दिन कमाल कर दिखाया, इस एनिमेटेड फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को नई रिलीज सन ऑफ सरदार 2,(6.75 करोड़) , धड़क 2 ( 3.35 करोड़) और ब्लॉकबस्टर सैयारा (4.25 करोड़) से ज्यादा का कलेक्शन किया है। 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।फिल्म की परफॉर्मेंस को देखकर इसकी कमाई में दूसरे वीकेंड पर भी तेजी आने की उम्मीद है। जिसके बाद वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। फिलहला हर कोई बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर निगाहें जमाए बैठा है।
‘महावतार नरसिम्हा’ न केवल पंजाबी फिल्म चार साहिबजादे (2014) को पछाड़कर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेशन फिल्म बन गई है, बल्कि स्पाइडर वर्स – अक्रॉस द स्पाइडर वर्स (2023) के ₹46 करोड़ के कलेक्शन को पार करके भारत में अब तक रिलीज़ हुई सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है। यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली एनिमेशन फिल्म भी है.
महावतार नरसिम्हा’ के बारे में
‘महावतार नरसिम्हा’, महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) का हिस्सा है।2025 से 2037 तक एक दशक से भी ज़्यादा समय तक चलने वाली इस सीरीज में भगवान विष्णु के 10 दिव्य अवतारों पर आधारित एनिमेटेड फ़िल्में शामिल हैं। निर्माताओ ने 2025 में महावतार नरसिंह के साथ यूनिवर्स की शुरुआत की है और 2037 में महावतार कल्कि पार्ट 2 के साथ इसका एंड किया जाएगा।